• Sat. Apr 19th, 2025

50 हजार का इनामी गो तस्कर पुलिस के गिरफ्त में, प्रतापगढ़ से था वांछित

Report By : ICN Network
50 हजार के इनामी गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बिल्हाैर के अराैल टोल प्लाजा से दबोचा गया

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कानपुर यूनिट ने सोमवार रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अंतर-जनपदीय गो तस्कर मोहम्मद तालिब को गिरफ्तार किया। तालिब को बिल्हौर के अरौल स्थित टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया, जो कि प्रतापगढ़ का रहने वाला है। प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने ने इसके खिलाफ इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसे प्रतापगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया

एसटीएफ कानपुर यूनिट के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मद तालिब एक ट्रक चालक था, जो पशु तस्करी में शामिल था। वह बिहार में पशुओं की भारी खपत को देखते हुए उत्तर प्रदेश से उन्हें ट्रक के जरिए बिहार ले जाकर सप्लाई करता था। उसके खिलाफ कई राज्यों में पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं, और वह अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बता चुका है

तालिब का आपराधिक इतिहास बहुत ही लंबा और गंभीर है। उसके खिलाफ जौनपुर, देवरिया और प्रतापगढ़ जिलों में कुल आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख रूप से पशु तस्करी से जुड़े मामले हैं। इसके अतिरिक्त, देवरिया में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। इस प्रकार, तालिब एक संगठित तस्कर था जो अपनी गतिविधियों से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों में भी पशु तस्करी का नेटवर्क चला रहा था

मोहम्मद तालिब के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी थी। वह जौनपुर और देवरिया से पशु तस्करी के मामले में जेल जा चुका था, लेकिन बावजूद इसके वह इस अवैध कारोबार में लिप्त रहा। एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई ने उसे पकड़कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है, जिससे इस अंतर-राज्यीय तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तालिब से और भी अहम जानकारियां प्राप्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है, ताकि उसकी तस्करी की पूरी चेन को तोड़ा जा सके। इसके साथ ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस विभाग इस अपराध के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और भी तेज करने की योजना बना रहे हैं, ताकि ऐसे तस्करों को पकड़कर उनके अवैध धंधों को समाप्त किया जा सके

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *