• Thu. Mar 13th, 2025

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित DSP की गोली मारकर हत्या,सड़क किनारे पड़ा मिला शव

ByIcndesk

Jan 2, 2024
Report By : Himanshu Garg (Punjab)

पंजाब से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जालंधर में संगरूर में तैनात डीएसपी की लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डीएसपी दलबीर सिंह की लाश बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर पड़ी मिली है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले जालंधर के ही एक गांव में डीएसपी दलबीर की कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी। इस दौरान इन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली भी चलाई थी, लेकिन अगले दिन गांव वालों के साथ उनकी सुलह हो गई थी।

डीएसपी की सर्विस पिस्टल मिसिंग
वहीं मामले में जानकारी देते हुए ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी है। सूचना मिलने के बाद हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है। उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी। पंजाब पुलिस शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम में डीएसपी की गर्दन में फंसी हुई गोली मिली है। घटना के बाद से डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है।

मामले में डीएसपी के दोस्तों की मानें तो 31 दिसंबर की रात को उन्होंने नये साल की पार्टी के बाद डीएसपी को बस स्टैंड के पीछे छोड़ा। घटना के समय डीएसपी के साथ उनके गार्ड मौजूद नहीं थे। फिलहाल मामले में पंजाब पुलिस बस स्टैंड के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। मामले में डीएसपी के घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है। ताकि डीएसपी की मौत से संबंधित कोई सुराग मिल सके।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *