नोएडा। शहर के कलाकारों ने रामायण और नवरात्रि पर आधारित प्रस्तुतियाँ की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका,समुद्र मंथन,गंगा अवरतरण,नवदुर्गा और दशावतार का आयोजन शामिल है कार्यक्रम का आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पांच दिन किया जाएगा। कथक नृत्यागंना अनु सिन्हा ने बताया कि रविवार को |
कृष्णा कलाकेन्द्र सेक्टर-14 मेंइसके लिए कलाकारों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।। इसमें करीब 100 कलाकार भाग अपनी प्रस्तुति देगें प्रतिदिन तीन घंटे इसका मंचन होगा ।
पहले दिन समुद्र मंथन में पौराणिक पृष्ठभूमि,इंद्र पर दुर्वासा ऋषि का क्रोध और दैत्य-देवताओं का संघर्ष, मंदर पर्वत और वासुकी नाग का उपयोग, मंथन की प्रक्रिया से शुभारंभ होगा। ऐसे ही सभी द्श्यों के लिए समय निर्धारित किया गया।
इस आयोजन को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह है। इसमें कई बडे कलाकार नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति देगें।