भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा वेद वन पार्क नोएडा में आज नुक्कड़ नाटक और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया कि 16 अप्रैल 2024 को मतदान का दिन है आप सभी अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए योग्य प्रत्याशी का चयन करें। इस अवसर पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन करते हुए मतदाताओं को व्यापक स्तर पर जागरूक किया गया। आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा प्रवीण सलोनिया एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।