आकाश चोपड़ा ने Harshit Rana के चयन पर उठाए सवालAsia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम में युवा सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि राणा के आंकड़े प्रभावशाली नहीं हैं और आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन भी सामान्य रहा है।
हर्षित राणा ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शिवम दुबे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के रूप में टी20 डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। हालांकि, आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए राणा ने 13 मैचों में 29.86 की औसत से 15 विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी इकॉनमी रेट 10.18 रही, जो खास नहीं मानी जा रही। इसके बावजूद, राणा को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह दी गई है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर राणा के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा, “हर्षित राणा का मामला वाकई दिलचस्प है। उन्होंने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया, शिवम दुबे की जगह आए और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। लेकिन इसके पहले और बाद में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन सामान्य रहा, आंकड़े बहुत मजबूत नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनके नंबर इतने शानदार हैं कि वह टीम में जगह के हकदार हैं।”
चोपड़ा ने आगे कहा, “सच तो ये है कि राणा को शायद ही सारे मैच खेलने का मौका मिले। अगर जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं हों, तभी शायद उन्हें एक-दो मैच मिलें। अगर वह बाहर बैठे रहते हैं, तो फिर चयन का क्या फायदा? अगर हालिया रिकॉर्ड देखें, तो प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को मौका देना ज्यादा सही होता। फिर भी चयनकर्ता हर्षित राणा के साथ गए।”
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है, और राणा का चयन क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।