• Fri. Sep 19th, 2025

Asia Cup 2025 India Squad: BCCI ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के स्क्वॉड का किया ऐलान, श्रेयस-यशस्वी को नहीं मिला मौका

15 सदस्यीय भारतीय टीम के स्क्वॉड का किया ऐलान15 सदस्यीय भारतीय टीम के स्क्वॉड का किया ऐलान
India Asia Cup 2025 Squad Full List: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय वाली भारतीय टीम का एलान हो गया है। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

हैरान कर देने वाली बात ये रही कि श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया गया है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, जिन नामों की काफी चर्चा थी उन्हें भी स्क्वॉड में मौका नहीं मिला। बता दें कि एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय के साथ 5 प्लेयर्स को स्टैंडबाय के लिए रखा है, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।

दरअसल, मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की मौजूदी में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ।

बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट यूएई के दो शहर- अबूधाबी और दुबई में होना है।

बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का एलान करते हुए कुछ बड़े फैसले लिए। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस टीम में टॉप ऑर्डर को संभालेंगे। वहीं टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स भी शामिल हैं।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी यूनिट को संभालेंगे। स्पिनर्स में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका मिला है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *