एशिया कप में टीम के लिए निभाएंगे अहम भूमिकाAsia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। खबरों के मुताबिक, बुमराह ने हाल ही में चयनकर्ताओं से बातचीत कर इस टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में बैठक कर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन करेगी।
यूएई में होगा टी20 का रोमांच
एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 प्रारूप में होगा। सूत्रों के अनुसार, बुमराह ने चयनकर्ताओं को स्पष्ट कर दिया है कि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक सूत्र ने बताया, “बुमराह ने चयन समिति को सूचित किया है कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध हैं। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी।
वर्कलोड प्रबंधन और शानदार प्रदर्शन
बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां कार्यभार प्रबंधन के चलते वह पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच खेले। उन्होंने पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन दूसरे और पांचवें टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया। इस सीरीज में बुमराह ने 119.4 ओवर गेंदबाजी की और दो बार पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।
टी20 प्रारूप में बुमराह की ताकत
एशिया कप का यह संस्करण टी20 प्रारूप में होने के कारण बुमराह को लंबे स्पैल गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं होगी। इससे टीम प्रबंधन को उनके कार्यभार को संतुलित करने का मौका मिलेगा। बुमराह का आखिरी टी20 मुकाबला 2024 टी20 विश्व कप का फाइनल था, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट झटके और भारत को सात रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी घातक गेंदबाजी और डेथ ओवर्स में किफायती प्रदर्शन उन्हें इस टूर्नामेंट में भारत का तुरुप का इक्का बनाता है।
यूएई में जल्दी पहुंचेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम एशिया कप के लिए जल्दी यूएई रवाना होगी। ज्यादातर खिलाड़ी बिना किसी हालिया मैच अभ्यास के टूर्नामेंट में उतरेंगे। बीसीसीआई ने बेंगलुरु में एक छोटा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने इसके बजाय जल्दी यूएई पहुंचकर वहां की परिस्थितियों में ढलने को प्राथमिकता दी। एक सूत्र ने बताया, “शिविर के बजाय, टीम टूर्नामेंट शुरू होने से तीन-चार दिन पहले यूएई पहुंचेगी ताकि खिलाड़ियों को स्थानीय परिस्थितियों में बेहतर अभ्यास का मौका मिले।
भारत का अभियान और बुमराह का जलवा
भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि 14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा। बुमराह की मौजूदगी से भारत की गेंदबाजी और मजबूत होगी, और उनकी मौजूदगी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी होगी। जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है, और सभी की निगाहें इस स्टार गेंदबाज के धमाकेदार प्रदर्शन पर टिकी हैं।