• Sun. Aug 17th, 2025

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने किया सबसे खतरनाक स्क्वॉड का ऐलान, लेकिन बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह, देखिए पूरी टीम.

बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगहबाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, और इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार यह मल्टी-नेशन टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार अपने स्टार खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर रखा है। वहीं, सलमान अली आगा को इस बड़े मंच पर पाकिस्तान की कमान सौंपी गई है।

युवा सितारों पर चयनकर्ताओं का दांव

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने इस बार युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताते हुए एक नई ऊर्जा के साथ टीम तैयार की है। हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम जैसे उभरते सितारों को मौका दिया गया है। खास तौर पर हसन नवाज ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर, अनुभवी खिलाड़ियों में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमान और खुशदिल शाह जैसे नाम इस स्क्वॉड में शामिल हैं। मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर-बल्लेबाज की जिम्मेदारी दी गई है, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

एशिया कप से पहले UAE में त्रिकोणीय सीरीज

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक UAE में एक त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी चुनौती पेश करेंगी। इस सीरीज में भी पाकिस्तान यही स्क्वॉड उतारेगा। इसके बाद एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ाने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। 17 सितंबर को पाकिस्तान का सामना UAE से होगा। ये सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो रोमांच और उत्साह से भरा माहौल देखने को मिलेगा।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मुकीम, सैम अयूब और सलमान मिर्जा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *