asia cup 2025
एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग (Afghanistan vs Hong Kong) के बीच खेला गया जहां अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पहला मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, भारतीय टीम अपना अभियान (10 सितंबर) यूएई (UAE) के खिलाफ मैच से शुरू करेगी। इस बार 8 टीमें मैदान में उतरेंगी और रोमांच चरम पर रहेगा। भारत जहां अपने 9वें एशिया कप खिताब की तलाश में है, वहीं ओमान पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बना है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि मोबाइल पर Asia Cup 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग (Asia Cup 2025 Live Streaming) कैसे देखी जा सकती है?
मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले Sony Liv ऐप पर लाइव उपलब्ध होंगे। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन में यह ऐप डाउनलोड कर आसानी से मैचों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। मोबाइल पर एशिया कप 2025 के मुकाबले फ्री में उपलब्ध नहीं होंगे। दर्शकों को इसके लिए Sony Liv का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। सब्सक्रिप्शन की शुरुआती कीमत 399 रुपये से शुरू होती है।
बाकी मुकाबलों का शेड्यूल
एशिया कप 2025 के अधिकांश मैच रात 8 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होंगे। हालांकि, 15 सितंबर को होने वाला ओमान बनाम यूएई का मैच अपवाद होगा। यह मैच शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।
टीवी पर कैसे देखें लाइव मैच?
जो दर्शक टीवी पर मुकाबले देखना चाहते हैं, वे Sony Sports Network चैनल पर सभी मैचों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।