• Sun. Jan 11th, 2026

गुरुग्राम: मकान मालिक से मांगी कार, एक्सप्रेसवे पर किया स्टंट

गुरुग्राम के सोहना रोड पर कार से खतरनाक स्टंट करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। स्टंट में इस्तेमाल कार मकान मालिक की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। 

सोहना रोड स्थित सिग्नेचर ग्लोबल डैक्सिन एक्स फैक्टर सोसाइटी के गेट पर स्विफ्ट कार में स्टंट करने के मामले में भोंडसी पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया है। स्टंट करने में प्रयोग की गई कार को भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया है।

आरोपियों की पहचान गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के चकलाजुदिन निवासी विवेक कुमार (20), समस्तीपुर (बिहार) के सिहिमा खुर्द निवासी मोहम्मद सनम (20) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) के कमंडलपुर निवासी दुर्गेश (23) के रूप में हुई है

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दुर्गेश की गुरुग्राम के सरस्वती एंक्लेव में मोबाइल की दुकान है और विवेक कुमार च मोहम्मद सनम 11वीं कक्षा तक पढ़ने के बाद कोई काम नहीं करते। वे तीनों सरस्वती एंक्लेव में किराये के कमरे में रहते हैं। आरोपियों ने अपने मकान मालिक से उसकी स्विफ्ट कार मांगकर एक्सप्रेसवे पर स्टंट किया था।

पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। स्टंट करके यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में युवा सड़कों पर स्टंट करने से बचें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *