• Mon. Aug 25th, 2025

दिल्ली:आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में कहा कि अगर भारी वर्षा के मौसम में भी यह स्थिति है, तो आने वाली गर्मियों में दिल्ली का क्या होगा?

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में पानी की कमी की समस्या दूर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मानसून में भी दिल्ली में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. 

आतिशी ने पत्र में आगे लिखा, “कालकाजी, बदरपुर और साउथ-सेंट्रल दिल्ली समेत दिल्ली के कई इलाकों में नलों में पानी सूख चुका है. दिल्ली की सड़कों पर पानी भरा है, लेकिन नलों में पानी नहीं है. यही बीजेपी सरकार की बदइंतज़ामी का सच है. जब मानसून में यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा? चार इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.”

आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में कहा, “मैं आपका ध्यान दिल्ली के कई हिस्सों में निवासियों द्वारा झेली जा रही गंभीर जल संकट की ओर आकर्षित करना चाहती हूं. दिल्ली के कई घनी आबादी वाले कालकाजी, बदरपुर, ओखला, दक्षिण और मध्य दिल्ली के कई हिस्से में अज्ञात कारणों से लोग भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं.”

आतिशी ने मानसून में सड़कों पर जलभराव और पानी की किल्लत पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा, “चौंकाने वाली बात है कि इस समय अभूतपूर्व मानसून के बावजूद दिल्ली पानी की किल्लत झेल रही है. भारी वर्षा होने के बावजूद, दिल्ली के लोग प्रतिदिन पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एक ओर पूरी दिल्ली पानी में डूबी हुई है और दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी के नलों में पानी सूख गया है.”

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *