• Mon. Oct 13th, 2025

नोएडा: सड़क हादसे में घायल युवती से किया बलात्कार का प्रयास

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में रहने वाले एक बहशी दरिंदे मकान मालिक ने मानवता को शर्मसार करते हुएसड़क हादसे में घायल एक युवती का हाल-चाल पूछने के बहाने उसके घर में गया तथा उसके साथ अश्लील हरकत की और बलात्कार करने का प्रयास किय।घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 45 में किराए के मकान पर रहती है। उसके अनुसार वह मूल रूप से झारखंड धनबाद की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार 27 सितंबर को उसका एक्सीडेंट हो गया। वह घर पर घायल अवस्था में थी, इसी बीच उसका मकान मालिक अनिल उसे देखने के बहाने उसके कमरे में आया। वह बैठकर अपने पैर में दवाई लगा रही थी, तभी अनिल ने उसे अपनी गोद में उठा लिया, तथा उसके नाजुक अंगों को छूना शुरु कर दिया। पीड़िता के अनुसार उसने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। युवती के अनुसार उसके पैर में चोट लगी थी, इसलिए उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। युवती के अनुसार 10 अक्टूबर को उसका दोबारा से फोन आया।

उसने कहा कि मैं तुम्हें दिवाली की शॉपिंग करना चाहता हूं ,पीड़िता के अनुसार वह घबरा गई तथा उसने अपने भाई को घटना की सूचना दी। उसने उसे अपने ऑफिस के पास बुलाया और दोनों के बीच बहस हुई। आरोपी ने युवती को धमकी दी कि अगर इस बात की शिकायत पुलिस से की तो मैं तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को युवती ने थाने में शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *