• Sun. Dec 22nd, 2024

सावधान ! अयोध्या राम मंदिर में Free VIP Entry कराने के नाम पर ठगी, इस तरह हो रहे राम भक्त शिकार

ByICN Desk

Jan 17, 2024

Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। आने वाली 22 जनवरी को यहां प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। बहुत से लोग इस एतिहासिक पल का हिस्सा बनेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य बड़े-बड़े नेता और सेलिब्रिटी शामिल है। इसके लिए रेलवे से लेकर स्थानीय प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर ली है। यहीं नहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। लेकिन इस मौका का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग भी एक्टिवेट हो गए हैं। इस दौरान साइबर ठग WhatsApp के एक मैसेज की मदद से लोगों को ठगने की कोशिश करने में जुटे है। दरअसल, Free VIP Entry का लालच देकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp पर कुछ लोगों के पास मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें शुभकामना संदेश के साथ लिखा है कि आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए VIP पास दिए जा रहे हैं। इसके लिए पहले ऐप इंस्टॉल करना होगा। हालांकि सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐप इंस्टॉल करने के बदले में कोई VIP पास जारी नहीं किए हैं।

भोले-भाले लोगों को बना रहे शिकार
आपको बता दें कि साइबर स्कैमर्स भोले-भाले लोगों के फोन में सेंध लगाने के लिए फिशिंग ऐप या वायरस का यूज़ करते हैं। मोबाइल पर मैसेज के रूप में आए लिंक पर क्लिक करने के बाद, वह एक वेबसाइट पर ले जाता है, जहां से फोन में एक खतरनाक वायरस या ऐप इंस्टॉल हो जाता है। हैरानी की बात ये है कि कई बार साइबर ठग मोबाइल का रिमोट एक्सेस भी ले लेते हैं। इसके बाद वह चोरी छिपे मोबाइल से जिंदगी भर की कमाई लूट लेते हैं।

ढेरों केस आए सामने
पिछले कुछ दिनों से साइबर फ्रॉड के ऐसे ढेरों केस सामने आ चुके हैं, जिसमें स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से बैंक अकाउंट से कई लाखों रुपये निकाल लिए। एक बार फिशिंग ऐप इंस्टॉल करने के बाद स्कैमर्स आपके बैंक डिटेल और OTP आदि को एक्सेस कर सकते हैं। जिसके बाद वह जब चाहें आपके बैंक खाता खाली कर सकते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आए तो उससे बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *