दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद सियासी पारा गरमा गया है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है, आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी दोनों ने जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की है, वैसे तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन एक मामले में केजरीवाल के जेल जाने के बाद आप की विधायक आतिशी मौजूदा समय वहां की मुख्यमंत्री हैंl। दिल्ली में 70 सीटों की विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इन तारीखों का ऐलान किया पटपड़गंज सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है। AAP ने इस सीट पर UPSC के फेमस टीचर अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी से इस सीट पर रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस से चौधरी अनिल कुमार ताल ठोक रहे हैं
वहीं अवध ओझा की पत्नी मंजरी अवध ओझा भी अपने पति के लिए प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं। उन्होंने नवोदय किरण NGO के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को इस भीषण ठंड में शाल और चप्पलें वितरित की। शाल और चप्पलें पाकर उन लोगों ने NGO और मंजरी ओझा की खूब सराहना की