Report By :Mayank Khanna (ICN Network)
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अवनीश अवस्थी ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के रूप में कार्यरत अवस्थी ने आरोप लगाया है कि दंपती ने उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया है।
अवनीश अवस्थी ने यह दावा किया है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी प्रचार सामग्री फैलाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अभियान पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा चलाया गया, जिसके कारण उन्होंने सिविल सूट दायर किया। इस सिविल सूट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया गया। मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।
लखनऊ में सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दायर मुकदमे में अवनीश अवस्थी का पक्ष एडवोकेट अभिनव भट्टाचार्य रखेंगे इससे पहले, 25 सितंबर को अवनीश अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि उन्हें जानकारी मिली है कि ‘X’ और ‘YouTube’ पर उनकी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप वायरल हो रहे हैं। उन्होंने इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि इस मामले में शामिल हर इकाई के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवनीश अवस्थी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है और उनका सिविल सेवा में 37 साल का बेदाग करियर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल करने और तथ्यों से परे अफवाह फैलाने के प्रयास अनुचित हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बदमाशों को सलाह दी कि वे आगे से झूठे दावे न करें, क्योंकि वह ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हैं