Report By : ICN Network (UP)
Ayodhya: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। पूरे देश में इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए न्योते दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे और श्री राम हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इस उद्घाटन समारोह से पहले योगी सरकार ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम कर दिया है। बता दें अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।
लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा
‘पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.’ जिसके लिS अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
CM योगी ने जताई थी नाम बदलने की इच्छा
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदकर अयोध्या धाम रखने की इच्छा जताई थी। अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद एयरपोर्ट के बगल वाले ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे। उनके स्वागत के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।