प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार मई को शहर आगमन और प्रस्तावित रोड शो को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि तीन मई की रात 11 बजे से चार मई की रात 11 बजे तक 24 घंटे के लिए शहर में किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले वाहनों को ही छूट रहेगी। डीसीपी ने बताया कि रोड शो के दौरान शहर और आसपास के जिलों से भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। ऐसे में जाम व हादसे की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों के साथ पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। उनके साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चन्दर, डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम, डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, एडीसीपी शिवा सिंह, एडीसीपी एलआईयू राजेश श्रीवास्तव, एसीपी स्वरूपनगर शिखर व स्थानीय अधिकारी भी रहे। पुलिस कमिश्नर ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुद्वारा प्रमुख, सदस्यों और स्थानीय लोगों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर को पग पहनाकर सम्मानित किया।