स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा कारणों से भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी। सोनीपत पुलिस ने रूट डायवर्जन और नाका प्लान जारी किया है। ट्रक ट्राला डंपर चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। प्रतिबंध तीन चरणों में लागू होगा। जिले की सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली पुलिस से प्राप्त निर्देशों के आधार पर सोनीपत पुलिस ने विस्तृत रूट डायवर्जन और नाका प्लान जारी किया है। पुलिस ने ट्रक, ट्राला, डंपर, टैंकर सहित सभी भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे यातायात सुचारू रहे और स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।
यह प्रतिबंध तीन चरणों में होगा लागू
पहला, 10 अगस्त रात 8 बजे से 11 अगस्त दोपहर 1:30 बजे तक।
दूसरा, 12 अगस्त रात 8 बजे से 13 अगस्त दोपहर 1:30 बजे तक।
तीसरा, 14 अगस्त रात 8 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक, कार्यक्रम समाप्ति तक।