मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़Banda News: गिरवां क्षेत्र के खत्री पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर रविवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर के पुजारी सुशील कुमार ने बताया कि नवरात्रि के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह सिद्ध शक्तिपीठ होने के कारण भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
आज सप्तमी के दिन लगभग 50,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माता के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए पानी और भंडारे की व्यवस्था की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।