• Thu. Oct 23rd, 2025

Banda News: देर रात घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ शुरू की जांच

वृद्ध की गोली मारकर ही हत्यावृद्ध की गोली मारकर ही हत्या
Banda News: नरैनी थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। अज्ञात हमलावरों ने एक वृद्ध व्यक्ति को उसके ही घर के कमरे में सोते समय गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जागे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी भी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। एसपी ने विशेष टीम गठित कर हत्यारों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि हमलावरों ने रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

परिजनों का बयान:
परिजनों ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति रात को कमरे में सो रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिससे सभी जाग गए। उन्होंने हमलावरों को भागते देखा, लेकिन अंधेरे में पहचान नहीं पा सके। परिजन सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

एसपी कृष्णकांत त्रिपाठी का बयान:
नरैनी सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

संवाददाता: अनवर रजा, बांदा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *