• Sun. Sep 8th, 2024

बांदा पुलिस ने मध्यप्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग की,लोकसभा चुनाव के चलते अभियान चला

Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)

उत्तर प्रदेश के बांदा में बैरियर लगाकर पुलिस ने चेकिंग की मध्य प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में वाहनों को रोककर उनकी तलाशी दी गई। मध्य प्रदेश की सतना सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसके चलते बैरियर लगाकर पुलिस ने चेकिंग की।

अंतर्राजीय बैरियरों पर की गई चेकिंग, मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट पर 26 तारीख को होना है मतदान, लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया चेकिंग अभियान, बैरियर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश, मध्य प्रदेश के सतना जिले से लगने वाले वर्ष गढ़िया अंतर राज्य बैरियर गोरे मऊ अंतर राज्य बैरियर तथा कल्याणपुर अंतरराष्ट्रीय बैरियर को चेक किया गया। फतेहगंज प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, बैरियर पर चोकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन या व्यक्ति मिलता है तो उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाए, चेकिंग के दौरान सी,ओ अतर्रा गविंद्रपाल गौतम प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज आदि मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *