Report By: ICN Network
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। मृतका जिले के सुबेहा थाने में तैनात थी, और उसका शव मसौली थाना क्षेत्र में अयोध्या हाईवे किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्रारंभिक जांच में यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतका की पहचान वर्दी में मिले शव से हुई है और उसकी उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई को महिला कांस्टेबल सावन के अवसर पर महादेवा में ड्यूटी पर जा रही थी, लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गई। अब उसका शव हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।
जांच में यह सामने आया है कि हत्या के बाद शव को सुनसान जगह पर फेंका गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है ताकि मामले की कड़ियां जोड़ी जा सकें।
गौरतलब है कि फरवरी 2024 में उक्त महिला कांस्टेबल ने हरदोई जिले में तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अब उसकी मौत ने इस केस को भी नए सिरे से चर्चा में ला दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। चश्मदीदों और मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है।