राजस्थान के बाड़मेर में किसान अपनी अनसुलझी समस्याओं को लेकर गहरी नाराज़गी जता रहे हैं और अब आंदोलन का रुख और तेज हो गया है। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। यह घोषणा उन्होंने खुले तौर पर करते हुए कहा कि वे अब इंतजार करने के मूड में नहीं हैं।
किसानों का आरोप है कि लंबे समय से उनकी बिजली, सिंचाई और अन्य फसली मुद्दों से जुड़ी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। समाधान न मिलने के चलते वे धरना देने पर मजबूर हुए। अब उन्होंने प्रशासन को अंतिम मौका देते हुए स्पष्ट कहा है कि मांगें पूरी न होने पर वे ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट को चारों तरफ से घेर लेंगे।
इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बड़े पैमाने पर होने वाले संभावित प्रदर्शन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार और किसान नेताओं के बीच यह टकराव किस दिशा में जाता है और क्या समाधान निकल पाता है।