• Tue. Sep 2nd, 2025

नोएडा: सतर्क रहें, शहर में फैल रहा डेंगू 

नोएडा। जिले में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 17 डेंगू के मामले आए हैं। अब कुल मिलाकर आंकड़ा 93 पहुंच गया है। इसमें से तीन मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मलेरिया विभाग का कहना है कि सभी मरीज ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लिया गया है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि रविवार को सरकारी छुट्टी होने की वजह से रिपोर्ट नहीं आई थी। सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसमें अधिकतर केस दनकौर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बरोला, सदरपुर, रायपुर खादर, निठारी आदि क्षेत्रों से आए हैं। यहां पर मलेरिया विभाग की टीम जाकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करा रही है। जो लोग कामकाजी है, उनके ऑफिस से संपर्क करके जानकारी ली जा रही है।

अस्पताल में पहुंचे साढ़े तीन हजार से ज्यादा मरीज
जिला अस्पताल में सोमवार को साढ़े तीन हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज पहुंचे। फिजिशियन के पास सबसे ज्यादा मरीज पहुंचे। हालांकि ओपीडी में धक्का-मुक्की न हो इसके लिए अतिरिक्त डॉक्टरों व गार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि फिर भी मरीजों को डॉक्टर को दिखाने में सामान्य से अधिक समय लगेगा। सीएमएस डॉ़ अजय राणा ने बताया कि सोमवार को अधिक मरीजों के आने की उम्मीद थी। इसलिए पहले से ही अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *