शहर में अगले दो दिनों तक हजारों कांवड़ियों का आगमन होगा। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना ट्रैफिक पुलिस के चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि 530 ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए हैं। 300 सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।दरअसल, शिवरात्रि पर बुधवार को कांवड़िये शिवालयों का रुख करेंगे। इस बीच ग्रेनो एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर जाने वाले चालकों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा होकर फरीदाबाद और दक्षिणी दिल्ली की ओर भी कांवड़िये जाएंगे। इस वजह से चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कांवड़ियों को पहले एक स्थान पर इकट्ठा कर लिया जाता है, तब तक वाहनों को गुजरने दिया जाता है, इसके बाद उन्हें एक साथ छोड़ा जाता है। यह व्यवस्था कांवड़ियों के आने तक जारी रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के अनुसार जिस तरह मंगलवार को व्यवस्था रही, उसी तरह बुुधवार को भी रहेगी। हर स्थिति की जानकारी कंट्रोल रूम से की जा रही है।