Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के बीड ज़िले में 20 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता तेलंगाना की रहने वाली है। पुलिस ने इस घटना में शामिल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात परली रेलवे स्टेशन के पास हुई। स्टेशन पर अकेली मौजूद महिला को एक आरोपी किसी बहाने से अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक टिन शेड में ले गया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया, जबकि चौथे आरोपी ने उन्हें मदद पहुंचाई।
अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस ने चारों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म, आपराधिक धमकी और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है।