• Mon. Jan 26th, 2026

प्रभास की नई फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने किया ये बड़ा खुलासा…

ByIcndesk

Feb 8, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी लास्ट फिल्म सलार को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। सलार के साथ प्रभास ने धमाकेदार कमबैक भी किया। यहीं नहीं प्रभास की सलार ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर नया रिकॉर्ड भी बना दिया। इस फिल्म की शानदार सक्सेस के बाद अब प्रभास अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर विश्व प्रसाद ने प्रभास की अगली फिल्म को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही प्रभास फिल्म द राजा साब में नजर आएंगे।

मेकर्स ने किए मजेदार खुलासे
बता दें विश्व प्रसाद से इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया था। जहां मेकर्स ने फिल्म से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए। फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए विश्व प्रसाद ने कहा कि अभी 40-45 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। मगर दर्शक हमारे पास मौजूद ‘द राजा साब’ का कंटेंट देखेंगे तो दंग रह जाएंगे।

विश्व प्रसाद के अनुसार, इस फिल्म में VFX का एक बहुत बड़ा हिस्सा शामिल किया जाएगा। मेकर्स VFX को लेकर काफी सावधानी बरतने वाले हैं। फिल्म को बड़ा और दर्शकों को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए वीएफएक्स पर बारीकी के साथ काम किया जाएगा। यहीं नहीं फिल्म के गानों पर भी काफी फोकस किया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि किसी भी फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को फिल्म बेचेने के लिए एक जरूरी किरदार निभाता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजा साब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है।

By Icndesk