• Wed. Nov 19th, 2025

भंगेल एलिवेटेड रोड के उद्घाटन में देरी से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, किसानों ने मंगलवार को सड़क खोलने का एलान किया

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड का संचालन एक बार फिर टल गया है। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को आगाहपुर गांव में बैठक कर घोषणा की कि किसान मंगलवार को स्वयं इस रोड को खोल देंगे। वहीं, प्राधिकरण का कहना है कि मुख्यमंत्री इस सप्ताह नोएडा आ सकते हैं और उनके दौरे के दौरान ही एलिवेटेड रोड के उद्घाटन की संभावना है।

करीब ढाई महीने पहले तैयार हो चुकी भंगेल एलिवेटेड रोड को अभी तक शुरू नहीं किया गया है, जिसके चलते लोगों को रोजाना 10–12 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। दादरी–सूरजपुर–छलेरा (डीएससी) मार्ग पर इस रोड के शुरू होने के बाद नोएडा से सूरजपुर जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के ग्रेटर नोएडा आने की संभावना है और उसी दौरान इसका औपचारिक उद्घाटन किया जा सकता है। फिलहाल देरी के कारण लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से लेकर फेज-2 के एनएसईजेड क्षेत्र तक बनाई गई है। हालांकि नाले पर बनी पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण जाम की आशंका बनी हुई है, जिसे देखते हुए प्राधिकरण ने पुलिया चौड़ी करने का निर्णय लिया है।

इस एलिवेटेड रोड का निर्माण जून 2020 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाना था। इसका काम सेतु निगम को सौंपा गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले निर्माण में देरी हुई और अब तैयार होने के बाद भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को अनावश्यक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

इसी मुद्दे को लेकर भाकियू लोकशक्ति ने पिछले सप्ताह प्रदर्शन भी किया था और प्राधिकरण को चेतावनी दी थी कि यदि 17 नवंबर तक एलिवेटेड रोड नहीं खोला गया तो वे 18 नवंबर को इसे खुद खोल देंगे। सोमवार को आगाहपुर में हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को आम जनता के साथ मिलकर सड़क खोल दी जाएगी और लोगों को अब और परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *