यात्रा के प्रमुख बिंदु:
🔸 ऐतिहासिक यात्रा: अब तक 10,000 किमी की यात्रा पूरी, 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम और 8 राज्यों से होकर गुजरी🔸 विशेष भेंट: आचार्य कैलाशानंद जी महाराज ने IMPC राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीप सिहाग सिसाय को आशीर्वाद दिया
🔸 पूजन कार्यक्रम: नवरात्रों में 120 त्रिशूलों की पूजा स्वामी दयानंद सरस्वती आश्रम में होगी
🔸 समापन समारोह: 18 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भव्य समापन, जहां कैलाश खेर अपने भजनों से शिव भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन यात्रा में सम्मिलित होने और धार्मिक आस्था को सशक्त बनाने की अपील की है।