• Sat. Dec 21st, 2024

UP रायबरेली महोत्सव”कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ,अनुराधा को देख मंच से दर्शकों ने किया गर्म जोशी से स्वागत

यूपी के राय बरेली में तीन दिवसीय “रायबरेली महोत्सव” के समापन अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल तथा मुलायम सिंह यादव की बहू भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने शिरकत की।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,कि हर्ष की बात है कि आज मैं रायबरेली में “रायबरेली महोत्सव” में आई हूं और इसका पूरा श्रेय उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को जाता है जिन्होंने इतने बृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश की सरकार का मुझे लगता है कि मान रखा है और जिस प्रकार से संस्कृतिक मंचन हुआ है, जिस प्रकार से रामलला के भजन कीर्तन, उनके प्रति जो नृत्य है और जिस प्रकार से उनकी झांकी तक निकाली गई है स्टेज पर, मुझे लगता है यह राममय महोत्सव है। यह तो बहुत सुंदर हुआ है और पहली बार हुआ है उसमें राम का चिंतन हुआ है यह और भी अच्छी बात है।

भजन गायिका अनुराधा पौडवाल को सुनने के लिए रायबरेली का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मीडिया से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा,कि हम रायबरेली पहली बार आए हैं। रायबरेली के लोगों ने बहुत प्यार दिया है। उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा,कि सैकड़ो साल पुरानी राम भक्तों की इच्छा पूर्ण हो रही है, इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है, हम भी बहुत खुश हैं। इस अवसर पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह , समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *