• Sun. Aug 10th, 2025

Bharat Bandh: बैंकों से लेकर पोस्ट ऑफिस कल सब कुछ बंद हो सकता है ! 25 करोड़ से ज्यादा से कर्मचारी उतरेंगे सड़कों पर, 9 जुलाई को क्या खुलेगा और क्या होगा बंद ?

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की तरफ से बुलाई इस हड़ताल को ‘भारत बंद’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की “मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” के खिलाफ विरोध जताना है।

बैंकिंग और बीमा, पोस्टल और कोयला खनन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, सरकारी निर्माण परियोजनाएं, राज्य परिवहन सेवाएं (कई राज्यों में) इन सेक्टरों में कामकाज ठप होने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। एआईटीयूसी की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. ग्रामीण मजदूर और किसान भी अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन करेंगे.”

एचएमएस के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, “बैंक, डाक, कोयला खनन और कई उत्पादन इकाइयों में कामकाज ठप रह सकता है। यह हड़ताल सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है.” एक संयुक्त बयान में, फोरम ने आरोप लगाया कि सरकार के श्रम सुधार मजदूरों के अधिकारों को खत्म करने के लिए बनाए गए हैं, जिसमें चार नए लेबर कोड की शुरूआत भी शामिल है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *