Report By : ICN Network
National : कल बुधवार यानि 9 जुलाई को अगर बैंक, पोस्ट ऑफिस या बीमा से जुड़े किसी काम के लिए अगर घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ठहरिए. 9 जुलाई वको देशभर के बैंक बंद हो सकते हैं ,और बीमा ऑफिसों में भी काम ठप रहेगा यहाँ तक पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी काम नहीं करेंगे आपको बतादें दरअसल 9 जुलाई, बुधवार को देशभर के 30 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर हैं।
10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की तरफ से बुलाई इस हड़ताल को ‘भारत बंद’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की “मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” के खिलाफ विरोध जताना है। बैंकिंग और बीमा, पोस्टल और कोयला खनन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, सरकारी निर्माण परियोजनाएं, राज्य परिवहन सेवाएं (कई राज्यों में) इन सेक्टरों में कामकाज ठप होने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। एआईटीयूसी की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. ग्रामीण मजदूर और किसान भी अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन करेंगे.” एचएमएस के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, “बैंक, डाक, कोयला खनन और कई उत्पादन इकाइयों में कामकाज ठप रह सकता है। यह हड़ताल सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है.” एक संयुक्त बयान में, फोरम ने आरोप लगाया कि सरकार के श्रम सुधार मजदूरों के अधिकारों को खत्म करने के लिए बनाए गए हैं, जिसमें चार नए लेबर कोड की शुरूआत भी शामिल है।यूनियनों का तर्क है कि इन कोड का मकसद सामूहिक सौदेबाजी को खत्म करना, यूनियन की एक्टिविटी को कमजोर करना, काम के घंटे बढ़ाना और नियोक्ताओं (Employer) को श्रम कानूनों के तहत जवाबदेही से बचाना है।