देशभर में भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी लेकर अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में कानपुर शहर में भी भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने से पहले तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 21 फरवरी को कानपुर पहुंचेगी। लखनऊ होते हुए सुबह आठ बजे उन्नाव के रास्ते यात्रा घंटाघर आएगी । यहां के बाद झाड़ी बाबा पड़ाव पर कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत, इसके बाद मंजूश्री टॉकीज होते कालपी रोड होकर कानपुर देहात यात्रा रवाना हो जाएगी । कानपुर देहात के माती में यात्रा का पड़ाव होगा ।
21 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कानपुर के घंटाघर पर 10.30 सुबह पहुंचेगी । इसके बाद शहर के अलग अलग इलाकों में यात्रा का स्वागत किया जाएगा । यात्रा कानपुर देहात के लिए रवाना हो जाएगी । राहुल गांधी देहात में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के से मुलाकात करेंगे । इस बीच राहुल गांधी की यात्रा का रूट तय करने और अन्य व्यवस्थाएं देखने के लिए उनकी टीम के सदस्य सुशांत यहां पहुंचे।पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु, शहर उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, आलोक मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडेय, करिश्मा ठाकुर, विकास अवस्थी, सहित कई पदाधिकारियों से मुलाकात कर पूरी यात्रा को लेकर चर्चा की है।