सेक्टर 108 स्थित नोएडा गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन मंच ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया, बताया कि कार्रवाई न होने पर किसानों में भारी रोष है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आए दिन नई-नई स्कीम लाकर भूमि का अलॉटमेंट कर रहा है लेकिन किसानों के 10 प्रतिशत भूखंड मामले पर चुप्पी साध लेते हैं। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक प्रमोद त्यागी, अशोक चौहान, सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान समेत अन्य किसान मौजूद रहे।