Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच मेडिकल कालेज में मरीजों और तीमारदारों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संगठन राष्ट्रवादी के सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है के मेडिकल कालेज बहराइच में इलाज के लिए मरीजों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष नसीब अली की अगुआई में सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सभी ने जनहित की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।अपनी 11 सूत्रीय समस्याओं में उन्होंने बहराइच मेडिकल कालेज में जाड़े के दिनों में भी चादर कम्बल मरीजों को नही मिल रहे है,कर्मचारी और डॉ की लापरवाही से मरीज़ त्रस्त है, डॉ बाहर की दवा लिखते है तथा बाहर से ही जांच करवाते है ऐसे में गरीब मजदूर किसान इलाज कराने में असमर्थ है। जैसी समस्याओं के साथ छुट्टा जानवर,खाद बीज की कालाबाजारी,गन्ना भुगतान बकाया जैसी समस्याओं का हवाला देते हुए ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा।