किसानों पर लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन,
नोएडा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस पूरे प्रकरण में बड़ा एक्शन सामने आया है। किसानों ने अपनी तहरीर पर नोएडा अथॉरिटी के इंजीनियरों, कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उन पर लाठियां जान से मारने की नीयत से चलाई गईं। दर्ज हुई एफआईआर में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसानों को डराने और चोट पहुँचाने के लिए बर्बरता दिखाई गई।
किसानों की शिकायत पर नोएडा अथॉरिटी के दो जूनियर इंजीनियर निखिल और विनीत, पटवारी मुकुल, सुपरवाइजर मनीष, और अथॉरिटी में तैनात सिपाही रहीसुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह और थाना सेक्टर-सी में तैनात उप-निरीक्षक (SI) पर भी एफआईआर हुई है। पुलिस ने बताया कि किसान की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आरोपित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों किसानों और नोएडा अथॉरिटी के बीच जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर विवाद सामने आया था। इसी दौरान किसानों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और लाठीचार्ज की नौबत आ गई। किसानों ने इसे दमनकारी कार्रवाई बताते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। एफआईआर दर्ज होने के बाद किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, प्रशासन का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।