Report By : ICN Network
महाराष्ट्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। दरअसल, राजनीति के चर्चा का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कांग्रेस से इस्तीफा दे कर BJP में शामिल हो सकते है।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो आज अशोक चव्हाण ये कदम उठाते हैं तो यह कांग्रेस के लिए हाल में तीसरा झटका होगा। बता दें इससे पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं। वहीं देवड़ा शिंदे ने की शिवसेना में शामिल हुए हैं।