संसद में आज गूंजा एयरक्राफ्ट सेफ्टी का मुद्दा | DGCA को दीजिए SEBI-TRAI जैसी स्वायत्तता सांसद राघव चड्ढा की दो टूक भारत का सिविल एविएशन सेक्टर तेज़ी से उड़ान भर रहा है, लेकिन इसकी रीढ़ DGCA (Directorate General of Civil Aviation) बुरी तरह जूझ रही है
55% टेक्निकल पद खाली!ये कोई आंकड़े नहीं, बल्कि वही ज़िम्मेदार लोग हैं जो करते हैं एयर सेफ्टी इंस्पेक्शन पायलट लाइसेंसिंग एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस
एअरवर्थिनेस सर्टिफिकेशन सांसद राघव चड्ढा ने कहा “ये कमी नहीं, संकट है! आसमान में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होतीहोती
मांग रखी गई कि DGCA को SEBI और TRAI जैसी पूर्ण स्वायत्तता दी जाए, ताकि सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो।
Air India क्रैश के बाद देश में एयर सेफ्टी को लेकर बढ़ी चिंताएं। अब संसद में गूंजने लगी आवाज़ें