Report By-Deepanshu Sharma Saharanpur (UP)
यूपी के सहारनपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने कहा कि राम सभी की आस्था के प्रतीक हैं। चर्चा का नहीं। राम मन्दिर को लेकर कहा कि राम किसी एक के नहीं सभी के है। सभी की उत्पत्ति एक से हुई अलग अलग कैसे। हज़रत साहब ने राम को इमाम ए हिंद कहा है।
आस्था पर सवाल क्यों? भगवान को लाने वाला कोई नहीं भगवान सभी को लाते हैं और प्राण प्रतिष्ठा में तो शंकराचार्य ने आने से मना कर दिया।
भगवान एक है सभी के मानने का तरीका अलग-अलग है इतना ही नहीं इमरान मसूद ने यह तक बता डाला कि भगवान राम कहां मिलेंगे उन्होंने डॉक्टर हरिओम की एक कविता सुनाते हुए बताया की मर्यादा से जीने में मिलेंगे राम सीता की पावनता में मिलेंगे राम और हनुमान की भक्ति में मिलेंगे राम।