Report By : ICN Network (Noida)
नोएडा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिने पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन, दो तमंचे और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दरअसल, नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस सेक्टर 57 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संधिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह लोग नहीं रुके और उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को वापस दौड़ा दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गिर पड़े। पुलिस ने दोनों बदमाशों को दौड़कर दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी अनिकेत और नोएडा निवासी अंशुल के रूप में हुई। गोली लगने की वजह से घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगने की वजह से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से सुनसान स्थान पर मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। हाल ही में इन लोगों ने नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों बदमाशों पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बाकी उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।