इसमें उत्तर प्रदेश समेत आसपास के अन्य राज्यों से समाज के लोग शामिल होंगे। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्रमुखों में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत अन्य विधायक व सांसद इस महासम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान जनसंख्या संतुलन, भारत के स्वर्णिम काल समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करने पर रहेगा जोर आजकल युवक युवतियां अपने ही समाज में पुरानी परंपराओं में बंधे रहने के चलते लंबे समय तक विवाह नहीं कर पाते हैं। ऐसे में समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे इधर-उधर न भटकें और अपने ही समाज के अन्य वर्गों में समय रहते विवाह करें। इसी तरह इस सम्मेलन के दौरान सामाजिक उत्थान, आर्थिक उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा। एक-दूसरे को संगठित कर उनकी मदद की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, सुधीर पोरवाल, संजय गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता नवीन कुमार, अमित, सचिन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नोएडा: अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन की ओर से विराट वैश्य महासम्मेलन होगा

इसमें उत्तर प्रदेश समेत आसपास के अन्य राज्यों से समाज के लोग शामिल होंगे। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्रमुखों में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत अन्य विधायक व सांसद इस महासम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान जनसंख्या संतुलन, भारत के स्वर्णिम काल समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करने पर रहेगा जोर आजकल युवक युवतियां अपने ही समाज में पुरानी परंपराओं में बंधे रहने के चलते लंबे समय तक विवाह नहीं कर पाते हैं। ऐसे में समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे इधर-उधर न भटकें और अपने ही समाज के अन्य वर्गों में समय रहते विवाह करें। इसी तरह इस सम्मेलन के दौरान सामाजिक उत्थान, आर्थिक उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा। एक-दूसरे को संगठित कर उनकी मदद की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, सुधीर पोरवाल, संजय गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता नवीन कुमार, अमित, सचिन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।