मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया, उसमें तान्या और अमाल के बीच तल्खी की आंधी चलती दिखी। झगड़े की जड़ तब बनी जब जीशान ने तान्या से पूछा कि क्या उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में गौरव को वोट देने की बात कही थी। तान्या ने सफाई दी कि वह बस मजाक था और उनका वोट फरहाना के लिए था। लेकिन यह बात अमाल को नागवार गुजरी। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि उन्हें ऐसे दोस्त की जरूरत नहीं जो मजाक के नाम पर धमकियां दे या भरोसा तोड़े। तान्या की आंखों में आंसुओं का सैलाब
इस तकरार ने माहौल को इतना गरमाया कि तान्या की आंखों से आंसुओं की बरसात छूट पड़ी। दर्शकों का दिल उनके रोने से पसीज गया। उधर, अमाल ने भी गुस्से में तल्खी दिखाई और कहा कि अगर चिल्लाने की नौबत आई तो वे भी पीछे नहीं हटेंगे। बाद में नीलम ने तान्या को संभाला और समझाया कि अमाल का उनके लिए सम्मान अब भी बरकरार है। आखिरकार, तान्या को रोता देख अमाल का दिल पिघला, उन्होंने माफी मांगी और दोस्ती की डोर को फिर से संभालने की कोशिश की। नेहल की एंट्री ने उलझाई गुत्थी
इस सारे तमाशे की जड़ बनी नेहल चुड़ासमा की वाइल्ड कार्ड एंट्री। उन्होंने अमाल के सामने तान्या को लेकर कुछ ऐसी बातें छेड़ीं, जिन्होंने शक और अविश्वास की ठंडी हवा को आग में बदल दिया। यही वजह रही कि तान्या-अमाल की दोस्ती की पारदर्शी खिड़की धुंधली पड़ गई। भले ही आखिर में मामला शांत हो गया, लेकिन गलतफहमियों की गांठ ने इस रिश्ते को हल्का-सा कमजोर जरूर कर दिया। क्या फिर खिलेगी दोस्ती की कली?
बिग बॉस का ये सफर अभी लंबा है, और हर मोड़ पर नए ट्विस्ट दर्शकों का इंतजार करते हैं। तान्या और अमाल की दोस्ती इस शो का भावनात्मक दिल बन चुकी है। अब सवाल ये है कि क्या आने वाले एपिसोड्स में ये जोड़ी फिर से पुरानी चमक बिखेरेगी, या गलतफहमियों की चिंगारी इस रिश्ते को और भस्म कर देगी? दर्शकों की नजरें इस सवाल के जवाब पर टिकी हैं।