चिराग पासवानBihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की धमक अब सांसों पर सवार है घोषणा के ऐलान बस कुछ ही दिनों दूर। एनडीए का गठबंधन अभी भी सीटों के तख्ते-रगाड़े में उलझा हुआ है, लेकिन चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तो दिल से ज्यादा सीटों की भूखी है। एबीपी न्यूज़ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चिराग ने खोले राज सीटों की संख्या से ज्यादा जीत की चमक पर नजर!
सीटों की जंग में चिराग का स्ट्राइक रेट वाला दांव
सवाल था लंबे समय से आपकी पार्टी मनपसंद सीटों की चाहत रखे हुए है, क्या अब तक कोई गुप्त बातचीत हुई? 40 से ऊपर सीटों की मांग तो चल रही है ना? चिराग ने हंसते हुए कंधे उचकाए और बोले, “मैं तो स्ट्राइक रेट की रक्षा करना चाहता हूं। लोकसभा 2024 में पांच में से पांच सीटें जीतकर दे दीं। विधानसभा में भी वैसी ही धमाकेदार जीत पर फोकस है, न कि जबरदस्ती संख्या जुटाने पर। पांच सीटें कम या ज्यादा मुझे क्या फर्क पड़ता है? असल खेल तो ये है कि जितनी सीटें लूं, उन पर न्याय करूं, जीतकर गठबंधन की जड़ें और गहरी करूं!”
प्रशांत किशोर के तीरों पर चिराग का काउंटर, ‘वे खुद सच्चाई जानते हैं’
प्रशांत किशोर ने फिर से बम फोड़ा एनडीए में पांच नेता भ्रष्टाचार के काले धब्बे से सने हैं! इस तंज पर केंद्रीय मंत्री चिराग ने शांत स्वर में पलटवार किया, “जिन पर इल्जाम लगे हैं, वे खुद अपने बचाव में माहिर हैं। सच्चाई का आईना तो वे ही संभालते हैं, किसी और को झांकने की जरूरत नहीं।”
एक और सवाल पर चिराग ने पुरानी यारी का जिक्र खींचा, “मेरी सायन से तो पुरानी दोस्ती थी। चुनाव के ठीक पहले नाम (शांभवी चौधरी) का अचानक उभरना कोई नई बात नहीं लंबे अर्से से चर्चा चल रही थी। ऐसे बेस्वाद आरोपों का क्या तुक?” याद रहे, अशोक चौधरी पर ही इल्जाम है कि उन्होंने बेटी शांभवी के टिकट के लिए जेब ढीली की थी।
लालू परिवार की आंतरिक कलह पर चिराग की संवेदनशील चुप्पी
तेजस्वी यादव के घराना में तूफान संजय यादव पर सवालों का सैलाब, तेज प्रताप पहले ही परिवार की गोद से बाहर, रोहिणी आचार्य का ट्वीट्स का तीर। ये पारिवारिक घाव आपको क्या लगते हैं? चिराग ने दिल छूने वाला जवाब दिया, “वो मेरा भी खानदान है। मैंने अपने घर में ऐसी आग देखी है, परिवार की जद्दोजहद का दर्द तो अपनों ही समझते हैं। खुद को उनके हिस्से का मानता हूं, इसलिए ना कोई टिप्पणी करूंगा, ना चाहूंगा कि बाकी कोई चोट पहुंचाए।”
चिराग का ये बयान एनडीए की एकजुटता का संदेश देता है, सीटों से ज्यादा, जीत की गरिमा पर दांव! बिहार की सियासी पटकथा अब और रोमांचक होने वाली है।