• Thu. Oct 23rd, 2025

Bihar Election 2025: ताजा सर्वे ने मचाई सियासी हलचल, नीतीश की कुर्सी पर संकट या तेजस्वी को मिलेगी खुशखबरी? आंकड़े हैंरान करने वाले!

Nitish Kumar & tejashwi yadavNitish Kumar & tejashwi yadav
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीतिक दहाड़ इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव के साथ और तेज हो जाएगी, जहां 243 सीटों पर सियासी तीरों की बौछार होगी। अगले पांच सालों की सत्ता का फैसला होगा, और इसी बीच दो तरोताजा सर्वे—लोक पोल और एस इंडिया—ने मैदान में नया उबाल पैदा कर दिया है। इन आंकड़ों में एनडीए और महागठबंधन के बीच जबरदस्त कड़ी टक्कर नजर आ रही है, तो प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी वोटबैंक में अपनी जड़ें जमा रही है, जो पूरे समीकरण को हिला सकती है।

लोक पोल के अनुमान: महागठबंधन की हवा में उड़ान, एनडीए पीछे?
लोक पोल सर्वे की रिपोर्ट ने सबको चौंकाते हुए महागठबंधन को 118 से 126 सीटों की मजबूत पकड़ दिखाई है, जबकि एनडीए को 105 से 114 सीटें मिलने का आकलन किया गया। बाकी छोटे दलों को 2 से 5 सीटों का टुकड़ा नसीब हो सकता है। बहुमत की चाबी 122 सीटों पर टिकी है, और इस नजरिए से महागठबंधन जीत की दहलीज पर सांस लेता नजर आ रहा। वोट हिस्सेदारी में भी महागठबंधन 39-42% के साथ थोड़ा आगे, जबकि एनडीए 38-41% पर ठहरा। फर्क भले ही पतला हो, लेकिन सीटों की बाजीगरी में महागठबंधन को हल्की बढ़त मिलती दिख रही।

पूर्णिया से भागलपुर तक: क्षेत्रीय जंग में कौन किसकी धरती हिलाएगा?

एस इंडिया सर्वे ने नक्शे पर साफ तस्वीर उकेरी है। पूर्णिया की 24 सीटों पर मुस्लिम वोटरों की ताकत से महागठबंधन को मजबूत कूद मिल सकती है, लेकिन एनडीए भी अपनी जड़ें मजबूत रखने को बेताब। मगध के 26 क्षेत्रों में एनडीए पिछली बार से ऊंची छलांग लगाने को तैयार, जबकि महागठबंधन यहां थोड़ा लंगड़ाता दिखे। भोजपुर के 22 गढ़ों में एनडीए की दीवारें अटल नजर आ रही हैं। वहीं, भागलपुर के 12 मैदानों पर दोनों दिग्गजों को बराबर फायदा, लेकिन जनसुराज की हलचल धीरे-धीरे तूफान बन रही।

जनसुराज का सूरज: प्रशांत किशोर बनेंगे किंगमेकर?

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी इस बार सियासी पिच पर नया धुरंधर साबित हो सकती है। सीटों की संख्या भले सीमित रहे, लेकिन वोट शेयर में उसकी चमक बड़े दलों की रणनीतियों को चकमा देगी। कुल मिलाकर, लोक पोल महागठबंधन को आगे की कुर्सी दिखा रहा, तो एस इंडिया कुछ इलाकों में एनडीए की वापसी का संकेत दे रहा। बिहार का यह चुनाव तीर की नोक पर लटका है—हर सीट एक जंग, हर वोट एक तीर, और छोटे खिलाड़ी भी खेल बदल सकते हैं। क्या नीतीश कुमार की कुर्सी लड़खड़ाएगी या तेजस्वी यादव को ताज पहनाने का मौका मिलेगा? आंकड़े तो चौंका रहे हैं, अब इंतजार वोटरों का!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *