• Fri. Oct 3rd, 2025

Bihar Election 2025: सीमांचल में जीत की रणनीति बना रहे ओवैसी, महागठबंधन पर साधा निशाना

किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसीकिशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है। सीमांचल न्याय यात्रा पर निकले AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को किशनगंज पहुंचकर चुनावी बिगुल फूंक दिया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि कौन बीजेपी को कामयाब करने की कोशिश में है।

‘जनता जानती है, बीजेपी की बी-टीम कौन है?’

महागठबंधन में शामिल न किए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा, “बिहार की जनता साफ देख रही है कि बीजेपी की बी-टीम कौन है।” उन्होंने बताया कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर और मीडिया के जरिए संदेश भेजकर गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। पार्टी ने सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन महागठबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

ओवैसी ने कहा, “हमने अपना फर्ज निभाया। अब जनता तय करेगी कि बीजेपी को मजबूत करने वाला कौन है।” हालांकि, AIMIM कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने पर सबकुछ साफ हो जाएगा। अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर भी उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर ओवैसी का बयान

‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर ओवैसी ने कहा कि हर मुसलमान पैगंबर साहब से मोहब्बत करता है, क्योंकि यह उनके ईमान का हिस्सा है। उन्होंने पोस्टर लगाने पर रोक को पूरी तरह गलत ठहराया। वहीं, तेजस्वी यादव के डिग्री धारियों को रोजगार देने के बयान पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में कितने युवा स्नातक हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *