उपेंद्र कुशवाहा से पवन सिंह ने की मुलाकात
Bihar Election 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने मंगलवार (30 सितंबर 2025) को दिल्ली में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चीफ उपेंद्र कुशवाहा से उनके घर पर गुप्त बैठक की। इस खास मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा भी साथ थे। यह पहली तस्वीर सामने आते ही बिहार की सियासत में हलचल मच गई है।
विनोद तावड़े ने साफ कहा कि पवन सिंह अब बीजेपी का हिस्सा हैं। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वे पार्टी के एक्टिव वर्कर की तरह जुटेंगे। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह मिलकर शाहाबाद-मगध इलाके में कमाल दिखाएंगे। दरअसल, रविवार को ही विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा ने उपेंद्र से मिलकर इस मीटिंग का प्लान फिक्स किया था।
आरा सीट से टिकट मिलेगा पवन को?
इस मीटिंग और तावड़े के बयान से साफ हो गया कि पावरस्टार पवन सिंह बीजेपी के साथ वापसी कर चुके हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं, और इस मीटिंग की फोटो ने राजनीतिक हवा तेज कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि पवन कहां से मैदान में उतरेंगे? क्या बीजेपी उन्हें आरा सीट से टिकट थमाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा कि सुपरस्टार का सियासी सफर कैसे रंग लाता है।