• Thu. Oct 2nd, 2025
Tejashwi YadavTejashwi Yadav
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नौकरी और रोजगार का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार के युवाओं को साफ संदेश दे दिया है- अगर स्थायी नौकरी और रोजगार का सपना देख रहे हो, तो तेजस्वी यादव की सरकार बनाओ।

RJD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल एक पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता के दिलों में यह बात पक्की हो चुकी है कि नौकरी का भरोसा सिर्फ तेजस्वी के साथ है। पार्टी ने इसे जनता के अटूट विश्वास का सबूत बताया और दावा किया कि अब तो विरोधी दल भी इस हकीकत को मानने लगे हैं।

रोजगार को बनाया RJD ने हथियार

RJD नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव ने न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश की सियासत में नौकरी और रोजगार को मुख्य मुद्दा बना दिया। उन्होंने युवाओं की उम्मीदों और आकांक्षाओं को अपनी सियासत का केंद्र बनाया। यही वजह है कि आज बिहार की जनता तेजस्वी को ही सबसे बड़ा विकल्प मान रही है।

तेजस्वी से बिहार के युवाओं की आस

RJD का दावा है कि बीजेपी ने बिहार में नौकरी और रोजगार के बड़े-बड़े वादों की बौछार की, लेकिन नतीजा रहा ढाक के तीन पात। दूसरी ओर, तेजस्वी ने अपने कार्यकाल में सरकारी भर्तियों को रफ्तार दी और युवाओं को नौकरी के रास्ते पर ठोस कदम उठाए। पार्टी का कहना है कि अगर मौका मिला, तो रोजगार सृजन उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

“नौकरी चाहिए, तो तेजस्वी की सरकार बनाओ”

RJD ने अपने चुनावी नारे को साफ और दमदार शब्दों में रखा है- “नौकरी चाहिए, रोजगार चाहिए, तो तेजस्वी की सरकार लाओ!” पार्टी नेता इसे हर घर, हर गली तक पहुंचाने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि यही मुद्दा बिहार की चुनावी जंग का असली रण बनेगा।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि RJD इस बार जातिगत समीकरणों से ऊपर उठकर रोजगार और विकास के मुद्दे पर जनता का भरोसा जीतने की रणनीति पर चल रही है। युवाओं और नौकरी की चाह रखने वालों को लुभाने की यह मुहिम बिहार के सियासी समीकरणों में बड़ा उलटफेर कर सकती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *