• Sun. Jan 25th, 2026

Bihar News: डीईओ के घर से भारी रकम बरामद, जेडीयू विधायक के एक्शन से जुड़ा मामला

Report By : ICN Network
बिहार के पश्चिम चंपारण में डीईओ के घर पर निगरानी विभाग के छापामारी से हड़कंप मच गया। अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब घर से नोटों का अंबार मिला। नोट इतने थे कि अधिकारी इसे गिनते-गिनते थक गए। फिर नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई गईं। 5 घंटे से तलाशी जारी है। दरभंगा समेत कई अन्य जगहों पर फ्लैट होने की बात सामने आ रही है

गुरुवार सुबह 6:30 बजे स्पेशल विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के घर पर छापा मारा। यह घर नगर के वसंत बिहार रोड स्थित है, जहां विजिलेंस के एक दर्जन से अधिक अधिकारी तलाशी ले रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह सर्च ऑपरेशन पिछले पांच घंटे से चल रहा है और डीईओ रजनीकांत प्रवीण भी कमरे में मौजूद हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई, क्योंकि डीईओ के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डीईओ के घर से 50 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है, और इसे गिनने के लिए मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस सर्च ऑपरेशन में कुछ और समय लग सकता है, क्योंकि जांच और पूछताछ का सिलसिला जारी है

यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद की गई है, और विजिलेंस टीम डीईओ के सम्पत्ति और वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में करोड़ों रुपये की संपत्ति की संभावना जताई जा रही है, और इसे लेकर अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)