ज्वेलरी ठीक कराने निकली महिला का रहस्यमयी गायब होनाBihar News: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला का अचानक लापता होना रहस्य और दहशत का माहौल बना गया है। परिजनों ने थाने में हंगामा मचाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई और दिल दहला देने वाली अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को छान रही है, ताकि इस रहस्य की परतें खुल सकें।
ज्वेलरी ठीक कराने निकली, फिर गायब हुई खुशबू की कहानी
अहियापुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय खुशबू नामक महिला तीन दिन पहले अपने घर से ज्वेलरी ठीक कराने के लिए निकली थी। घरवालों के मुताबिक, वह जीरो माइल चौक पर स्थित एक ज्वेलर्स के पास ढोलना (आभूषण) ठीक कराने जा रही थी। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह हाथ में पॉलीबैग लिए चहलकदमी करती दिखी, लेकिन इसके बाद उसका कोई निशान नहीं मिला। यह फुटेज परिवार के लिए आखिरी उम्मीद बन गया है, जो अब उनकी बेचैनी को और बढ़ा रहा है।
परिवार की बेबसी: दस साल पुरानी शादी और दो मासूम बच्चे
लापता महिला के भाई ने बताया कि खुशबू की शादी करीब दस साल पहले लालगंज निवासी सन्नी कुमार सिंह से हुई थी। उसके दो मासूम बच्चे हैं, और उसका पति मुजफ्फरपुर के भगवानपुर इलाके में एक निजी फाइनेंस कंपनी संचालित करता है। परिजन दिन-रात उसकी खोज में जुटे हैं, गलियों से लेकर बाजारों तक छान मारी कर चुके हैं, लेकिन हर कोशिश नाकाम रही। परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी व्यथा को समझने और मामले में तेजी लाने में लापरवाही बरत रही है, जिससे उनका गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ती जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई: सीसीटीवी जांच और आशावादी दावा
अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि खुशबू की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है और हर संभावित सुराग पर काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। हालांकि, परिवार पुलिस की इस आशावादी बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं है और वे हर पल अनहोनी के डर से जूझ रहे हैं।
यह घटना मुजफ्फरपुर में सनसनी फैला रही है, और हर किसी की निगाहें अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या खुशबू की वापसी होगी, या यह रहस्य और गहराएगा? समय ही इसका जवाब देगा!