Report By : ICN Network (Bihar Politics)
बिहार विधानसभा में आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक नया रूप देखने को मिली या ये कहे कि नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव ने खुलकर अपने मन की बात कही। दरअसल, विधानसभा में तेजस्वी यादव ने चर्चा के दौरान नीतीश सरकार और विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि- ‘विजय सिन्हा एक ही टर्म में स्पीकर भी रह लिए, नेता विरोधी भी बने और अब डिप्टी सीएम भी बन गए हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं।
आगे तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को नौवीं बार सीएम पद की बधाई। यह अपने आप में इतिहास है। इन्होंने एक ही टर्म में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है, इसके साथ ही उन्होंने कहा- मोदी जी की गारंटी मजबूत वाली है। क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश जी पलटेंगे कि नहीं? खैर हमको चिंता नहीं है।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि -सम्राट जी कहते हैं बीजेपी उनकी मां है। लेकिन उनकी असली मां तो हमारी पार्टी है। वह हमारी पार्टी में ही थे। सम्राट चौधरी जी ने एक साल में 3-3 पद ले लिए। हम आप सबों की इज्जत करते रहेंगे।