Report By : ICN Network (Bihar Politics)
बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा राजनीतिक विश्लेषकों को भी नहीं होता। फिलहाल को देर शाम से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है। लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के बहुमत परीक्षण का दिन है। परीक्षण से पहले तेजस्वी यादव ने सदन में भाषण देते हुए नीतीश और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी क्या गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे?
तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘आपने कहा यहां मन नही लग रहा, हमलोग नाचने गाने के लिए थोड़ी न है, नीतीश जी आप कैकई को पहचानिए आपके साथ कौन कौन कैकई है।’ कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण दिया लेकिन उनका जनसंघ ने विरोध किया और हैरत की बात है नीतीश कुमार उसी जनसंघ के साथ के आज जाकर बैठ गए। तेजस्वी ने कहा कि संघर्ष करते रहेंगे और डरेंगे नहीं।
आगे तेजस्वी ने कहा कि ‘नीतीश जी की क्या मजबूरी थी हमको नही पता, थके हुए सीएम से हमने काम करवाया.’ तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग सम्मान नही डील करते, डिलींग करते हैं और हमारे अंदर लालू जी का खून है, हम उनका बेटा हैं, संर्घष करते है और करते रहेंगे।